जी टीवी सीरियल 'क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' के इस एपिसोड में आप देखेंगे कि सौतनों की जंग चल रही है. एक तरफ सैम बच्चों का दिल जीतने की कोशिश कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ शुभ्रा को वो धमकी सभी को मारने की धमकी भी दे रही है. कुलदीप सैम को कोर्ट को लेकर प्लानिंग समझाता है. कुलदीप ये कहते नजर आ रहा है कि कोर्ट में कैसे वीडियो दिखाकर वो शुभ्रा से बच्चे छीन सकता है. वहीं शुभ्रा भी पीछे हटने वाली नहीं है, वो भी सैम को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ती है. फिलहाल तो घर में जमकर ड्रामा चल रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि अगर कोर्ट में बात जाती हो तो बच्चे किसके कस्टडी में मिलते हैं. आपकों बता दें कि क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी में नेहा मर्दा, सिद्धान्त और यश सिन्हा मुख्य किरदार में हैं.इस Video में देखिए इस पूरे ड्रामे की झलक.