टेलीविजन जगत से जुड़े मशहूर कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला की 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से गुरुवार को निधन हो गया. मुंबई स्थित कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि एक्टर की मौत अस्पताल लाने के पहले हीं हो चुकी थी. शुरुआती रिपोर्ट्स में एक्टर की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती. कपूर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जाना है. जिसके बाद मौत का कारण स्पष्ट रुप से पचा चल पाएगा. सिद्धार्थ को पॉपुलैरिटी बालिका वधु सीरियल से मिली थी. देखें वीडियो.