बिग बॉस 13 के विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट पहुंच चुका है. कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. आपको बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. सिद्धार्थ शुक्ला टीवी जगत का जानामाना नाम था. टीवी सीरियल बालिका बधू से सिद्धार्थ को पहचना मिली थी. कई सीरियलों में अपनी अदाकारी का परचम लहराने के बाद बिग बॉस 13 के भी विनर बने. सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन को भारी भीड़ जुटी. देखिए ओशिवारा शमशान घाट की तस्वीरें.
Popular TV actor and Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla's mortal remains reached Mumbai's Oshiwara for cremation. Sidharth Shukla passed away on September 2 after suffering a heart attack. Sidharth Shukla rose to fame with the TV shows Balika Vadhu and Dil Se Dil Tak. Watch scenes from crematorium ground.