सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन की खबर से टीवी-सिनेमा इंडस्ट्री में शोक की लहर है. गुरुवार को 40 वर्ष की उम्र में एक्टर सिद्धार्थ की हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. एक्टर की पोस्टमार्टम मुंबई स्थित कूपर अस्पताल में किया जाएगा. अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता रवि किशन ने सिद्धार्थ की मौत पर दु:ख प्रकट किया है. रवि किशन ने कहा- सिद्धार्थ का जाना टीवी-सिनेमा इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. बिग बॉस के बाद उन्हें बहुत प्रेम मिल रहा था. अचानक यूं चले जाना बहुत चौंकाने वाली खबर है. देखें वीडियो.