अभिनेता और बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. सिद्धार्थ महज 40 वर्ष के थे. सिद्धार्थ सबसे ज्यादा बिग बॉस 13 से पॉपलुर हुए थे. वो शहनाज गिल के साथ दोस्ती को लेकर भी सुर्खियों में रहते थे. उनके फैंस उन्हें SidNaaz बुलाते थे. लेकिन, अब सिद्धार्थ के निधन से जितनी शॉक शहनाज गिल हैं. उतनी हीं शॉक सभी हैं. सिद्धार्थ-शहनाज की मस्ती लोगों को खूब पसंद आती थी. सिद्धार्थ के निधन से टीवी-सीनेमा इंडस्ट्री शोक में है. देखें वीडियो.