महज 40 वर्ष की उम्र में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को मुंबई में निधन हो गया. सिद्धार्थ का जाना उनके करोड़ो फैंस के लिए सदमे की तरह है. सिद्धार्थ छोटे पर्दे के बड़े स्टार थे. संघर्ष करके अपनी जगह बनाई थी. उनके सपने संघर्ष और सफलता मे सबसे करीब थीं उनकी मां. अक्सर वो अपनी मां का जिक्र करते थे. और भावुक हो जाते थे. कम उम्र में पिता के गुजर जाने के बाद सिद्धार्थ अपनी मां रीता शुक्ला के साथ मुंबई में रहते थे. बिग बॉस में सिद्धार्थ ने अपने अंदाज में अपनी मां की कहानी सुनाई थी. सिद्धार्थ की मां ने उन्हें बिग बॉस के दौरान एक चिट्ठी भी लिखी थी. जिसे एक्टर पढ़कर इमोनशन हो गए थे. बिग बॉस में सिद्धार्थ भावुक होकर बताते हैं कि वो लोग लकी होते हैं जिनके मां और बाप दोनों साथ होते हैं. देखें वीडियो.