बॉलीवुड में कई गायक आए और अपने हिस्से का किरदार इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में निभाकर चले गए. लेकिन लता मंगेशकर वो गायिका थीं जिनकी कमी शायद कभी कोई पूरी नहीं कर पाएगा. उन्होंने करीब 30 हजार से ज्यादा गाने गाए. इस बीच आजतक के मंच पर शनिवार को लेजेंड्री सिंगर और भारत रत्न स्वर कोकिला रहीं लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियां इस मंच से जुड़ीं जिसमें एक्टर धर्मेंद्र, एक्ट्रेस बिंदु जैसे नाम शामिल हैं. इस बीच गायिका पलक मुच्छल भी आजतक से जुड़ीं और लता जी से जुड़े कई यादगार किस्से सुनाए. देखें ये वीडियो.