पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा नई सीरीज Kanneda के साथ तैयार हैं. ये सीरीज बात कर रही है एक ऐसे मुद्दे पर जिसका जिक्र कम होता है, मगर उसकी मार को लोग सहते हैं. निम्मा के रोल में परमीश का एक्शन कमाल का दिख रहा है. इस सीरीज पर परमीश ने खास बातीचीत की. उन्होंने अपने पहले प्यार एक्टिंग के बारे में बताया. साथ ही ये भी बताया कि क्यों वो इस रोल के लिए क्लीन शेव हुए. पंजाब इंडस्ट्री को लेकर भी उन्होंने अपनी राय दी. Kanneda सीरीज देखने से पहले जरूर सुनें ये बातचीत.