सिंगर सतिंदर सरताज की फिल्म होशियार सिंह 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ काम कर रही हैं सिमी चहल. इन खूबसूरत, टैलेंटड सितारों से की आजतक डिजिटल की टीम ने खास मुलाकात. सतिंदर सरताज ने बताया क्या है उनके नेचुरल एक्टिंग करने का फॉर्मूला. इसी के साथ उन्होंने स्काईफोर्स में गाए उनके गाने रंग को लेकर हो रही कंट्रोवर्सी पर भी बात की. दरअसल कहा ये जा रहा है कि अरिजीत सिंह ने गाना गाया था, लेकिन उसे सतिंदर सरताज ने रिप्लेस किया. आखिर क्या है सच, सुनिए सुरों के सरताज, सतिंदर जी से.