सुशांत की मौत पर मिस्ट्री गहरी होती जा रही है. इस मामले में आजतक ने एक के बाद एक तीन-तीन स्टिंग ऑपरेशन कर कई बड़े खुलासे किए हैं. खुलासा ऐसा है कि स्टिंग ऑपरेशन जांच के नजरिए से काफी अहम साबित हो सकता है. सुशांत का पूर्व कुक अशोक रिया पर चौंकाने वाला खुलासा कर रहा है तो पूर्व बॉडीगार्ड भी हैरान करने वाला बयान दे रहा है. वही एक खुलासा संदीप सिंह से जुड़ा है जो खुद को सुशांत का दोस्त बताता है.
Ashok, Sushant Singh Rajput's former cook believes Rhea Chakraborty didn't do much to pull the actor out of his depression. Ashok also accused Chakraborty of having him fired from his three-and-a-half-year employment with Rajput till September 2019.