20 अगस्त को एमएक्स प्लेयर गोल्ड पर क्राइम वेब सीरीज कार्टेल (Cartel Web Series Release) रिलीज हो गई. वेब सीरीज़ में तनुज विरवानी और ऋत्विक धनजानी जैसे कुछ बड़े चेहरे मुख्य भूमिका में हैं. इस सीरीज़ में जितेंद्र जोशी, सनाया पिठावाला, समीर सोनी, अश्वत भट्ट, दिव्या अग्रवाल और कई अन्य लोग भी हैं. 'कार्टेल' वेब सीरीज के बड़े चेहरे में शामिल अभिनेता तनुज विरवानी और अभिनेत्री सनाया से आजतक संवाददाता ने बात की. लोगों से मिल रहे रिव्यूज को लेकर तनुज काफी खुश नजर आए. देखें पूरी बातचीत.