तेरी मेरी इक जिंदरी (Teri Meri Ikk Jindri)में जब से अलीशा पंवार(Aalisha Panwar)जोगी की जिंदगी में वापस आईं हैं, तब से कहानी दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. लेकिन अलीशा पंवार कैसे बनी सुपर-डुपर साइको लवर, इसे सास बहु और बेटियां के कैमरों ने कैद किया है. कैसे करते हैं मेकअप और किन-किन बातों का रखना होता है ख्याल,अलीशा पंवार ने बताया. आपको बता दें कि अवनीत की मंशा जोगी और माही की शादी को बर्बाद करने की है. पति-पत्नी के बीच मतभेद पैदा करने के लिए वह आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाएगी.