बॉलीवुड के शानदार एक्टर Emraan Hashmi लेकर आ गए हैं Showtime के आगे की कहानी. इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान हुई उनसे खास बातचीत. कैसे सीरियर किसर की इमेज ने उन्हें करियर में नुकसान पहुंचाया? पैपराजी कल्चर, अवॉर्ड सेरेमनी से क्यों दूर रहते हैं इमरान. इन सारे सवालों के जवाब बेबाकी के साथ दिए. साथ ही Cancer जैसी बीमारी से कैसे दूर रह सकते हैं इस पर खास टिप्स दिए, क्योंकि इमरान कैंसर फाइटर अयान के पिता है. उन्होंने ये जंग लड़ी और जीती है.