Dg Immortal अका दिग्विजय मेहरा हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री का एक उभरता नाम है. हाल ही में उन्होंने एल्विश यादव संग सिस्टम और छोरा हरियाणा जैसे सॉन्ग रिलीज किए हैं. डीजी और एल्विश की बॉन्डिंग पर कई बातें कहीं जाती हैं. इस मुलाकात में डीजी हमसे एल्विश यादव की पार्टी और उनके साथ अपनी दोस्ती पर खुलकर बातचीत करते हैं.