एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को बॉलीवुड में आए 23 साल हो चुके हैं. फिल्म और प्यार हो गया से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाली ऐश्वर्या ने फैन्स को कई ऐसी फिल्में दी हैं, जिनकी वजह से उनकी पहचान बनी और उनके करियर को अलग मोड़ मिला. आइए आपको इनके बारे में बताएं-
हम दिल दे चुके सनम
1999 में आई ऐश्वर्या की इस फिल्म ने उन्हें इंडस्ट्री और फैन्स के बीच पहचान दिलाई. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में उन्होंने नंदिनी के किरदार को निभाया. ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
ताल
सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने एक छोटे शहर से आई लड़की के किरदार को निभाया था. फिल्म में ए आर रहमान के गाने और ऐश्वर्या के डांस सीक्वेंस दिल लुभाने वाले थे. ऐश्वर्या का काम इतना बढ़िया था कि उसे आज भी याद किया जाता है.
देवदास
देवदास की पारो का किरदार ऐश्वर्या राय ने ऐसा निभाया था कि वो किसी से भुलाए नहीं भूलता. जब भी देवदास का नाम आता है तो पारो के रूप में हमेशा ऐश्वर्या ही नजर आती हैं. संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म जिसने ऐश्वर्या के करियर को नई उड़ान दी थी.
रेनकोट
रितुपर्णो घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या और अजय देवगन को साथ देखा गया था. इस फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया. बाद में फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.
गुरु
अभिषेक बच्चन के साथ इस फिल्म में ऐश्वर्या नजर आई थीं. ये फिल्म ऐश के करियर की अहम फिल्मों में से एक है. मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एक सपोर्टिव वाइफ का किरदार निभाया था. उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली थी.
प्रोवोक्ड
ऐसा बहुत कम ही देखने को मिला है कि ऐश्वर्या राय ने एक पूरी फिल्म को अपने कंधों पर चलाया हो. लेकिन ब्रिटिश फिल्म प्रोवोक्ड के साथ उन्होंने ऐसा करके दिखाया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने ऐसी पत्नी का रोल निभाया था, जो घरेलू हिंसा का शिकार है और फिर अपने पति को जान से मार देती है.
इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस बेहतरीन थी. इससे भी जबरदस्त बात ये थी कि उन्होंने अपने बॉलीवुड अवतार के उलट अवतार में खुद को ढालकर बेमिसाल काम करके दिखाया था.
जोधा अकबर
आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के चर्चे काफी थे. फिल्म में ऐश्वर्या ने जोधा बाई के किरदार को निभाया था. उनके काम को तो पसंद किया ही गया साथ ही ऋतिक रोशन के साथ उनकी केमिस्ट्री के भी लोग कायल हो गए थे.
गुजारिश
संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म, जिसमें ऐश्वर्या ने कमाल कर दिया. ऋतिक रोशन के साथ उनकी जोड़ी को एक बार फिर ढेर सारा प्यार दिया गया था. गुजारिश ऐश्वर्या के करियर में किसी एक्सपेरिमेंट जैसी थी, जो सफल रहा था.