अक्षय कुमार पिछले दिनों अपने बेटे आरव के साथ नजर आए. पापा-बेटे को इस मौके पर जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया.
वजह थी आरव की हाइट. जी हां, अक्षय कुमार का 14 साल का बेटा आरव उनके लंबा है.
वहीं अक्षय की हाइट की बात की जाए तो 5.9 फीट के हैं. जो भारतीय मापदंड के हिसाब से ठीक है.
वहीं आरव की मम्मी ट्विंकल खन्ना की हाइट 5.3 फीट है.
वैसे आरव के फीचर्स और कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से वह किसी हॉलीवुड टीनएज फिल्म का हीरो लगता है.
जाहिर है, अक्षय भी अपने बेटे को लेकर प्राउड फील करते होंगे. और सोचते होंगे कि उनका बेटा उनसे भी आगे जाएगा...
अब देखते हैं कि आरव भी अपने पापा की तरह बॉलीवुड में आगे बढ़ता है या फिर अपने लिए कोई दूसरा रास्ता निकालता है! PHOTOS: Yogen Shah