बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई वेब सीरीज लेकर आ रहा है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर इसका टीजर भी शेयर किया है. इससे पहले भी अनुष्का प्रोडक्शन हाउस एनएच10 जैसी मूवी प्रोड्यूस कर चुका है.
अनुष्का पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने प्रोडक्शन में कदम रखा है. इससे पहले भी कई एक्ट्रेस ने फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. दीपिका ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. दीपिका ने फिल्म छपाक को को-प्रोड्यूस किया था. इसके बाद वह फिल्म 83 की भी को-प्रोड्यूसर हैं.
ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को एक बेहतरीन लेखिका के रूप में स्थापित कर लिया है. ट्विंकल ने अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को प्रोड्यूस किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ाए. यहां भी प्रियंका एक सफल एक्ट्रेस बनकर उभरी हैं. प्रियंका ने 2016 में आई फिल्म वेंटिलेटर को प्रोड्यूस किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी कई हिट फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं. जूही ने शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, चलते-चलते प्रोड्यूस की थी. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
हेमा मालिनी ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी खुद को स्थापित कर लिया है. इसके अलावा हेमा मालिनी का H M Production के नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है. हेमा मालिनी ने मोहिनी जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
पूजा भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने तमन्ना, जिस्म, रोग, हॉलीडे जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया. पूजा ने खुद को एक्टर के साथ बेहतरीन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में स्थापित कर लिया है.