Advertisement

मनोरंजन

लॉकडाउन में शुरू हुई जसलीन मथारू की वर्चुअल लव स्टोरी, मिल सकती है गुड न्यूज

aajtak.in
  • 17 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • 1/7

लॉक डाउन के बीच में बिग बॉस 12 से फेमस होने वाली जसलीन मथारू ने अपने चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है. जसलीन ने अपनी वर्चुअल आशिकी का एलान कर दिया है. जी हां, जसलीन मथारू को मिल गया है अपना जोड़ीदार और उनकी जोड़ी किसी और ने नहीं बल्कि अनूप जलोटा ने ही बनवाई है.

  • 2/7

बिग बॉस 12 के दौरान जसलीन और उनके गुरु अनूप जलोटा के अफेयर की खबरें खूब उड़ी थीं. लेकिन कुछ दिनों पहले अनूप जलोटा ने एक इंटरव्यू में जसलीन मथारू को अपनी बेटी मानते हुए उनके लिए सही लड़का ढूंढने की बात कहकर सबका मुंह बंद कर दिया था. उन्होंने लॉकडाउन में जसलीन को उसके हमसफर से मिलाकर अपना ये काम भी पूरा कर दिया.

  • 3/7

इस वर्चुअल रिश्ते पर जसलीन ने हमारे साथ ढेर सारी बातें की और अपनी वर्चुअल अशिकी से पर्दा उठाया. हालांकि उन्होंने अपने प्रेमी के नाम का खुलासा नहीं किया है. जसलीन ने कहा, 'अभी मैं नाम तो नहीं बताऊंगी. बस इतना बताऊंगी कि वो एक कॉस्मेटिक सर्जन हैं भोपाल बेस्ड.

13-14 दिन हो गए हैं वर्चुअली मिले हुए. हम आपस में एक दूसरे से बात करना काफी एन्जॉय करते हैं. अभी चीजें शुरू हुई हैं, अभी सिर्फ दोस्ती हुई है, धीरे -धीरे वर्कआउट होगा तो बहुत जल्दी गुड़ न्यूज भी होगी.

Advertisement
  • 4/7

ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या वर्चुअल दोस्ती, वर्चुअल प्यार के बाद वर्चुअल शादी भी होगी? इसपर जसलीन बोलीं- हम दोनों की लाइकिंग काफी स्ट्रांग है. काफी हद तक लगता है कि हम दोनों कम्पेटिबल हैं.

हम दोनों की फीलिंग्स काफी हद तक सेम है. 13-14 दिन से हम बात कर रहे हैं लेकिन इतनी जल्दी कोई डिसिजन नहीं लिया जा सकता. धीरे-धीरे जानेंगे तो फिर ये दोस्ती प्यार में कन्वर्ट होगी, फिर बात शादी तक जाएगी. तो थोड़ा टाइम लगेगा.

  • 5/7

वहीं अनूप जलोटा के बारे में भी जसलीन ने बात की और कहा, 'हम अनूप जी के जरिये ही मिले हैं. एक्चुअली लॉकडाउन की वजह से हम ऐसे मिल नहीं पाए, पर वीडियो कॉल्स पर बातें हो रहीं हैं और फोन पर काफी बातें हो रही हैं और काफी हद तक हम एक दूसरे को पसंद भी करते है.'

  • 6/7

उन्होंने आगे कहा, 'इनफैक्ट अनूप जी और उनके पापा, दोनों पिछले 5 साल से बहुत अच्छे दोस्त हैं. तो अनूप जी ने ही मिलाया है और उन्होंने ने ही बताया है कि ये बहुत अच्छे हैं. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि कितना ज्यादा समझते हैं मुझे अनूप जी, कि उन्होंने वैसा ही लड़का ढूंढा है मेरे लिए जैसा मैं चाहती थी.'

Advertisement
  • 7/7

उन्होंने कहा, 'ये लॉकडाउन मुझे काफी कुछ सिखा रहा है. खाना बनाना, बर्तन धोना, घर सफाई करना और साथ में उनसे बातें भी हो रही हैं. फैमिली भी आपस में बात कर रही है और बहुत कुछ हो रहा है.

आगे चलकर सब काम आने वाला है मुझे. मैं ऐसे टाइप की बहू नहीं बनना चाहूंगी जो पूरी तरह से हाउस हेल्प पर डिपेंड रहे. कुछ चीजें जैसे खाना बनाना मैं अपने पति के लिए करना चाहूंगी.'

Photos- Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement