Advertisement

मनोरंजन

बेघर हुईं देवोलीना ने गाया 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे', फूट-फूटकर रोईं रश्मि

aajtak.in
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी शॉकिंग रहा. सबसे पहले सलमान खान ने घर में अचानक सरप्रसाइज एंट्री करके सभी को चौंका दिया. इसके बाद देवोलीना के अचानक घर से बेघर होने पर फैन्स को काफी निराशा हुई. लेकिन देवोलीना को कम वोट्स मिलने की वजह से नहीं बल्कि उनकी बैक इंजरी की वजह से कुछ दिन के लिए शो से बाहर किया गया है.

  • 2/8

दरअसल, देवोलीना पिछले कई दिनों से बीमार हैं. बैक इंजरी की वजह से वे घर के टास्क में पार्टिसिपेट नहीं कर पा रही थीं. देवोलीना की चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें कुछ दिनों के लिए डॉक्टर्स की देख रेख में रहना होगा. इसलिए उन्हें शो से अचानक बाहर किया गया है, ताकि उनका बेहतर तरीके से इलाज हो सके. हालांकि, ठीक होने के बाद शो में देवोलीना दोबारा एंट्री करेंगी.

  • 3/8

देवोलीना के जाने की खबर से सबसे ज्यादा मायूस रश्मि देसाई हैं. शो में देवोलीना रश्मि की सबसे अच्छी दोस्त रही हैं. दोनों हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए देखी गई हैं.

Advertisement
  • 4/8

देवोलीना के अचानक घर से बेघर होने की खबर से रश्मि बुरी तरह टूट जाती हैं और देवोलीना के गले लगकर फूट-फूटकर रोती हैं.

  • 5/8

देवोलीना भी घर से बाहर जाने से पहले काफी इमोशनल दिखाई दीं. देवोलीना ने रश्मि को गले लगकर उनके लिए गाना भी गाया, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ ना छोडेंगे. देवोलीना का गाना सुनकर रश्मि और ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं.

  • 6/8

देवोलीना के घर से जाने के बाद सभी रश्मि को संभालते हैं. आरती रश्मि को यकीन दिलाती हैं कि वो मायूस ना हों वो उनके साथ हैं.

Advertisement
  • 7/8

वहीं, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को दर्शकों से सबसे कम वोट्स मिले हैं और फिलहाल दोनों अभी खतरे में हैं. सबसे कम वोट्स मिलने की वजह से पारस काफी निराश हैं. पारस गुस्से में कहते हैं कि अगर अब माहिरा और उनमें से कोई भी निकलता है तो ये बहुत बुरा होगा.

  • 8/8

(PHOTOS: VOOT)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement