बॉबी देओल जल्द 'रेस 3' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म उनके ढलते करियर को संवार सकती है. बॉबी पिछले 4 साल से लाइमलाइट से दूर थे. उनके पास फिल्में नहीं थीं. इस दौरान वो डिप्रेशन में चले गए थे, लेकिन इस मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी तान्या ने उनका पूरा साथ दिया. तान्या दूसरी स्टार पत्नियों की तरह मीडिया फ्रेंडली नहीं हैं. जानते हैं उनकी पत्नी के बारे में कुछ बातें.
बॉबी ने 30 मई 1996 को तान्या आहूजा से शादी की थी. तान्या अमीर परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पापा देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे.
तान्या ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है. अब वो 'द गुड अर्थ' नाम से फर्नीचर और होम डेकोरेटर स्टोर चलाती हैं. उनका फर्नीचर स्टोर बॉलीवुड के बड़े नामों के बीच काफी मशहूर है.
जब बॉबी की पहली फिल्म 'बरसात' रिलीज हुई थी. उसी दौरान बॉबी को उनकी लव ऑफ लाइफ भी मिल गई थी. बॉबी एक दिन मुंबई के एक इटेलियन रेस्टोरेंट में बैठे थे, तभी उनकी नजर एक लड़की पर पड़ी. वो कोई और नहीं तान्या थीं. बॉबी ने तुरंत तान्या का पता करवाया कि वो कौन हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या करोड़ों की मालकिन हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनसमैन उनके क्लाइंट हैं.
तान्या ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है. साथ ही उन्होंने 2005 में आई फिल्म 'जुर्म' और 2007 में आई फिल्म 'नन्हे जैसलमेर' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन भी किया था.
ट्विंकल खन्ना के वाइट विंडो स्टोर में तान्या के डिजाइन किए हुए फर्नीचर लगे हुए हैं.
बॉबी और तान्या के दो बेटे आर्यमान और धरम हैं.
तान्या और बॉबी ने मिलकर एक रेस्टोरेंट भी खोला है.