देशभर में क्रिसमस की धूम है. बॉलीवुड सेलेब्स भी क्रिसमस के मौके पर पार्टी कर रहे हैं. सैंटा कैप और सैंटा की ड्रेसेस पहनकर तस्वीरें क्लिक करा रहे हैं. लेकिन क्या आप बॉलीवुड की सेक्सी सैंटा के बारे में जानते हैं. यहां बात हो रही है शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे की. सैंटा ड्रेस में शर्लिन और पूनम का फोटोशूट एक वक्त में काफी वायरल हुआ था. क्रिसमस पर दोनों का बोल्ड और सेक्सी अंदाज देखने को मिला था.
सबसे पहले बात करते हैं बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा की. वे प्लेबॉय मैगजीन के लिए फोटोशूट कराने वाली पहली भारतीय महिला हैं. शर्लिन अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से चर्चा में रहती हैं.
तस्वीर में रेड एंड ब्लैक कलर के बिकिनी टॉप और स्कर्ट में शर्लिन का बोल्ड अवतार वायरल हुआ था. सैंटा कैप और ब्लैक बूट उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं.
बोल्ड डीवा पूनम पांडे को कौन नहीं जानता. पूनम के इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट में बोल्ड तस्वीरों और वीडियो की भरमार है. उनके वीडियो खूब लाइक और शेयर किए जाते हैं.
तस्वीर में सेक्सी सैंटा बनीं पूनम पांडे की हर तस्वीर वायरल होती है. अपनी इन बोल्ड तस्वीरों और बयानों के चलते पूनम सुर्खियों में रहती हैं.
पूनम ने फिल्म नशा से इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन्स दिए थे. लेकिन खराब एक्टिंग के चलते पूनम बॉलीवुड में लंबा नहीं टिक पाईं.