Advertisement

मनोरंजन

सोनू निगम पर बरसीं दिव्या, 5 रुपये में रामलीला में गाते थे, अबू सलेम से कनेक्शन?

aajtak.in
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • 1/8

एक्टर सोनू निगम ने जब से बॉलीवुड में म्यूजिक माफिया की बात कही है, एक अलग ही विवाद खड़ा हो गया है. सिंगर ने जिस अंदाज में टी सीरीज के डायरेक्टर भूषण कुमार पर आरोप लगाए हैं, उसको देखते हुए ये विवाद और ज्यादा बढ़ गया. अब सोनू को जवाब देने के लिए आगे आई हैं भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार खोसला.

  • 2/8

दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी वीडियो के जरिए ना सिर्फ सोनू निगम के आरोपों को गलत बताया है, बल्कि उन्हीं पर सवालों के तीखे वार किए हैं. दिव्या ने वीडियो के जरिए सिंगर के करियर से जुड़ी कई बाते बताई हैं. दिव्या ने वीडियो में यहां तक कहा है कि सोनू निगम ने खुद कभी किसी बाहरी कलाकार की मदद नहीं की है.

  • 3/8

दिव्या कुमार ने सोनू निगम को उनके संघर्ष के दिन भी याद दिला दिए हैं. वो कहती हैं- सोनू निगम खुद सिर्फ 5 रुपये में रामलीला में गाना गाया करते थे. गुलशन कुमार जी ने उनके टैलेंट को समझा और उन्हें मौका दिया. गुलशन जी ने कहा था कि बेटा मैं आपको बड़ा सितारा बना दूंगा. गुलशन जी ने आपको इतने मौके दिए लेकिन बदले में आपने क्या किया?

Advertisement
  • 4/8

अब ऐसा नहीं था कि दिव्या कुमार खोसला यहीं रुक गईं. उन्होंने वीडियो में नेपोटिज्म को लेकर भी विस्तार से बात की है. दिव्या ने दावे के साथ कहा है कि टी सीरीज ने हजारों बाहरी लोगों को स्टार बनाया है. उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित होने का मौका दिया है. दिव्या ने यहां तक दावा किया है कि टी सीरीज में 97 प्रतिशत लोग तो ऑउटसाइडर रहे हैं.

  • 5/8

बता दें कि सोनू निगम ने वीडियो बना कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में बाहरी लोगों को ज्यादा मौका नहीं मिलता और उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. अब सोनू के इस बयान पर भी दिव्या ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वो कहती हैं- सोशल मीडिया पर बयान देना आसान होता है, लेकिन असल में काम करना मुश्किल. आप बताइए सोनू जी, आपने कितने बाहरी लोगों को मौका दिया था. आपने कितने टैलेंड को आगे बढ़ाया. हम तो हमेशा से नए चेहरों को मौका देते आए हैं.

  • 6/8

सोनू निगम ने भूषण कुमार का लिंक गैंगस्टर अबू सलेम से भी जोड़ दिया था. सोनू ने कहा था कि भूषण कुमार ने उनसे आकर मदद मांगी थी और अबू सलेम से बचाने के लिए कहा था. इस आरोप पर दिव्या कहती हैं- भूषण जी अगर सोनू निगम  से मदद मांगने आए थे, इसका मतलब तो ये हुआ कि क्या सोनू निगम का अबू सलेम संग कोई कनेक्शन था. अब था तभी तो भूषण जी उन से मदद मांगने आए थे.

Advertisement
  • 7/8

वैसे सोनू निगम ने यहां तक कहा था कि भूषण कुमार पर एक लड़की ने मीटू के तहत आरोप लगाया था. लेकिन बाद में शिकायत वापस ले ली गई. इस विवाद पर दिव्या कहती हैं- मी टू एक बेहतरीन मूवमेंट थी जिसके जरिए बुरे लोगों का सफाया किया जा रहा था. लेकिन कुछ लोगों ने इसे ब्लैकमेलिंग का जरिया बना लिया था. दिव्या ने यहां तक कह दिया कि अगर वो सोनू निगम पर मीटू के तहत आरोप लगा दें तो क्या वो रेपिस्ट हो जाएंगे?

  • 8/8

दिव्या कुमार खोसला ने सोनू निगम की निजी जिंदगी पर भी हमला बोला है. उन्होंने सोनू निगम की पत्नी के जरिए उन पर आरोप लगाया है. वो कहती हैं- आप किस टाइप के इंसान है ये तो आपकी बीवी ने ही बता दिया था. उन्होंने जब सभी के सामने आप पर कई तरह के आरोप लगाए थे. अब वो क्या घटना थी, इस पर दिव्या ने कुछ नहीं बताया है.

वीडियो के अंत में दिव्या कह रही हैं कि उन्हें ये वीडियो बनाने की प्रेरणा गीता की वजह से आई है. उन्होंने धर्म का साथ दिया है और अपना कर्म निभाते हुए सच्चाई को सभी के सामने लाना जरूरी है.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement