Advertisement

मनोरंजन

कपिल के शो पर इस हफ्ते होगा डबल धमाल, मीका सिंह संग होगी मस्ती

aajtak.in
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • 1/8

द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड सिंगर मीका और वेब सीरीज योर ऑनर के टैलेंटेड कलाकार आने वाले हैं. ये सभी मिलकर शो पर डबल धमाल करते नजर आएंगे.

  • 2/8

द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड मस्ती का अनलिमिटेड धमाल होने जा रहा है. इस बार सिंगर मीका अपने खास अंदाज में कपिल के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे. ऐसे में कम्मो बुआ (भारती सिंह) की शरारतें भी दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगी.

  • 3/8

इस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक प्यारे 'मिट्टी माउस' बनकर इस वीकेंड अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. कृष्णा का किरदार सभी को पसंद है लेकिन इस हफ्ते वे कुछ अलग करने जा रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

मीका सिंह के साथ बिग बॉस 13 में नजर आईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला भी कपिल के शो में चार चांद लगाने आने वाली हैं. जहां शनिवार को मीका सिंह के साथ कपिल और उनके शो के कलाकार मस्ती करते नजर आएंगे. वहीं रविवार की शाम भी खास होने वाली है.

  • 5/8

रविवार को कपिल शर्मा शो में सोनी लिव की नई वेब सीरीज योर ऑनर के कलाकार आएंगे. इसमें जिम्मी शेरगिल, मीता वशिष्ठ और वरुण बडोला शामिल होंगे.

  • 6/8

योर ऑनर वेब सीरीज की बात करें तो ये एक जज और उसके बेटे की कहानी पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे अपने बेटे को गैंगस्टर से बचाने के लिए जज अपने रिश्ते और कानून से लड़ जाता है.

Advertisement
  • 7/8

कोरोना के इस काल में भी कपिल शर्मा अपने शो के जरिए दर्शकों को हंसाने का काम कर रहे हैं. इन नए एपिसोड्स में भी वे फैन्स से वीडियो कॉल पर बात करते और उनकी टांग खींचते नजर आएंगे.


(फोटो में वरुण बडोला)

  • 8/8

कुल मिलाकर आपके लिए एक और रोमांचक वीकेंड इंतजार कर रहा है. द कपिल शर्मा शो, शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आता है.


(फोटो में मीता वशिष्ठ)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement