टीवी इंडस्ट्री को शनिवार रात जोर का झटका लगा. सब टीवी के सीरियल में काम करने वाले एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. उनके ऐसा करने का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है. मनमीत के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बता रहे हैं मनमीत के जीवन से जुड़ी कुछ बातें.
मनमीत ग्रेवाल एक्टर के साथ कॉमेडियन भी थे. उन्हें कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर का काम पसंद था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन कॉमेडियन्स की फोटोज भी शेयर की हैं.
आर्थिक तंगी और लॉकडाउन में शूटिंग ठप होने की वजह से वे डिप्रेशन में थे. उन्होंने अपने काम और परिवार के लिए कुछ कर्ज लिया था और इतने दिनों काम ना हो पाने की वजह से वो काफी परेशानी में थे.
मनमीत अपने मजेदार सिख किरदारों के लिए जाने जाते थे. सीरियलों के अलावा उन्होंने कई ऐड फिल्म्स में भी काम किया था. हाल ही में उन्हें एक वेब सीरीज भी मिली थी, जिसको लेकर उन्हें उम्मीद जगी थी. हालांकि लॉकडाउन के चलते इसका काम भी अटक गया था.