Advertisement

मनोरंजन

सलमान पर कमेंट-माहिरा को मारा ताना, जब विवादों में फंसीं पाक एक्ट्रेस सबा

aajtak.in
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • 1/10

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. पाकिस्तानी सिनेमा और टीवी ड्रामों में अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाने वालीं सबा कमर अक्सर अपनी बातों को लेकर सुर्खियां बटोरती आई हैं. ऐसे में हम बता रहे हैं सबा के विवादों के बारे में.

  • 2/10

सलमान खान को कहा था छिछोरा


सबा ने पाकिस्तानी शो गुड मॉर्निंग जिंदगी में होस्ट नूर बुखारी से बात की थी. इस बातचीत में उनसे बॉलीवुड के अलग-अलग एक्टर्स के साथ काम करने के बारे में पूछा गया था. सबा को ऋतिक रोशन, रितेश देशमुख, इमरान हाशमी और सलमान खान की फोटो दिखाकर उनके साथ काम करने पर पूछा गया.

  • 3/10

उन्होंने ऋतिक के लिए कहा कि उन्हें दो बच्चों के बाप संग काम नहीं करना. इमरान हाशमी के लिए कहा कि उन्हें मुंह का कैंसर नहीं चाहिए. रितेश के लिए कहा कि वे पाकिस्तान की ए-लिस्टर एक्टर हैं तो वे सिर्फ ए लिस्टर एक्टर्स के साथ काम करेंगी. वहीं सलमान खान की बारी आने पर सबा कमर ने कहा था कि वो एक छिछोरे हैं, जिन्हें डांस करना नहीं आता.

Advertisement
  • 4/10

सबा कमर और हमजा अली अब्बासी का अफेयर


साल 2014 में सबा और पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी की फोटो वायरल हुई थी, जिससे लोग समझने लगे थे कि दोनों का अफेयर चल रहा है. सबा ने हमजा की एक फोटो पर आई लव यू भी कमेंट किया था. हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. एक इंटरव्यू में भी उन्होंने अफेयर की खबरों को खारिज कर दिया था.

  • 5/10

हमजा अली अब्बासी को कहा मर्दों की मीरा

जहां एक तरफ दोनों के अफेयर के चर्चे हो रहे थे वहीं 2014 में हमजा और सबा की दोस्ती तब खराब हुई जब हमजा ने पाकिस्तानी सिनेमा में आइटम नंबर्स पर बात की. उस समय सबा ने मस्तानी फिल्म में आइटम नंबर किया था और उन्हें हमजा की बात बुरी लग गई. उन्होंने अपने एक फेसबुक पोस्ट में हमजा अली अब्बासी को मर्दों की मीरा कह डाला था. इसके बाद दोनों की दोस्ती हमेशा के लिए टूट गई.

  • 6/10

माहिरा खान के रैप पर मारा ताना


2017 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और आकार ओसमान खालिद बटने लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स में रैप परफॉर्म किया था. उस साल सबा ने लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स को बॉयकॉट किया था. इसका कारण उनके लिए हो रहा षड्यंत्र माना गया था. सबा का कहना था कि अब जब उन्होंने बॉलीवुड में काम कर लिया है तो उन्हें रॉयलिटी माना जा रहा है, जबकि पहले उनके काम को इतना महत्व नहीं दिया जाता था.

Advertisement
  • 7/10

माहिर और ओसमान के रैप में एक लाइन थी- क्या आपकी फिल्में भी हैं 100 करोड़ कमातीं. माहिरा ने 2017 में शाहरुख खान संग फिल्म रईस से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं सबा ने हिंदी मीडियम में इरफान संग काम किया था.

  • 8/10

माहिरा के रैप की लाइन भले ही मजाक थी, लेकिन हिंदी मीडियम की रईस से ज्यादा कमाई होने के बाद उन्होंने माहिरा को इसी रैप की लाइन से ताना मारा था और पब्लिक में कहा था कि उन्हें ऐसे मजाक पसंद नहीं हैं. इस रैप को ओसमान खालिद बट ने लिखा था, जिन्होंने सबा की बात के बाद सोशल मीडिया पर इसके पीछे की सोच को शेयर किया.

  • 9/10

लीक हुईं थीं फोटोशूट की तस्वीरें


साल 2018 में सबा कमर ने अपने ब्रेक के दौरान एक फोटोशूट करवाया था. इस समय किसी अनजान ने उनकी फोटोज क्लिक करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. तब सबा के पहने कपड़े और उनका स्मोक करना चर्चा का विषय बन गया था. इस बात पर भारी विवाद हुआ और एक्ट्रेस को खूब खरी-खरी सुनाई गई. हालांकि सबा इस सबमें चुप रहीं.

Advertisement
  • 10/10

मस्जिद में म्यूजिक वीडियो की शूटिंग


2020 में लाहौर पुलिस ने सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. सबा और बिलाल ने लाहौर की वजीर खान मस्जिद के अंदर अपने गाने कुबूल है का म्यूजिक वीडियो शूट किया था.

इस म्यूजिक वीडियो का एक शॉर्ट क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस क्लिप में निकाह का सीन दिखाया गया है, जिसे लेकर पाकिस्तान के धार्मिक और राजनीतिक गलियारों से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि सबा कमर और बिलाल सईद पर ईश्व-निंदा का केस होना चाहिए क्योंकि उन्होंने वजीर खान मस्जिद की पवित्रता का अनादर किया है.

Photos- Saba Qamar Zaman Official Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement