Advertisement

मनोरंजन

रिया चक्रवर्ती को मिली रेप-सुसाइड की धमकी, भड़कीं एक्ट्रेस ने की शिकायत

aajtak.in
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • 1/10

सुशांत सिंह राजपूत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती पिछले 1 महीने से ट्रोल्स के निशाने पर हैं. कुछ लोग रिया को सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार भी बता रहे हैं. सुशांत के निधन को 1 महीना पूरा होने पर रिया ने इमोशनल नोट लिखा था. लेकिन ट्रोल्स ने रिया पर हमला करते हुए उनसे ये ड्रामा बंद करने को कहा था.

  • 2/10

अब रिया के सब्र का बांध टूट गया है. दरअसल, एक हेटर ने रिया को रेप और मर्डर करने की धमकी दी. साथ ही रिया को सुसाइड करने के लिए भी धमकाया. बस फिर क्या था. रिया ये मैसेज पढ़ने के बाद चुप नहीं बैठीं. उन्होंने यूजर के खिलाफ एक्शन लिया है.

  • 3/10

रिया ने ट्रोलर के मैसज का स्क्रीनशॉट इंस्टा पर शेयर किया है. जिसमें धमकी देने वाले शख्स ने लिखा- मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि तुम्हारा रेप और मर्डर हो. तुम सुसाइड करो वरना मैं लोगों को तुम्हें मारने के लिए भेजूंगा.

Advertisement
  • 4/10

रिया ने ट्रोलर को कड़ी फटकार लगाते हुए पोस्ट में लिखा- मुझे गोल्ड डिगर कहा गया.. मैं चुप रही. मुझे मर्डरर कहा गया...मैं चुप रही. मुझे स्लट शेम किया गया... मैं चुप रही.

  • 5/10

लेकिन कैसे मेरी चुप्पी आपको ये अधिकार देती है कि ये कहें कि मेरा रेप और मर्डर करा दिया जाएगा, अगर मैंने सुसाइड नहीं किया तो. क्या आपने जो कहा आपको उसकी गंभीरता का अंदाजा भी है?

  • 6/10


ये क्राइम है. कानून के अनुसार कोई भी मतलब कोई भी इस तरह की हैरेसमेंट और जहर नहीं फैला सकता है. मैं साइबर क्राम से अपील करती हूं कि वे इस मामले में जरूरी एक्शन लें. अब बस बहुत हो गया है.

Advertisement
  • 7/10


सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बांद्रा पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ की थी. सुशांत और रिया ने साथ में एक फिल्म भी साइन की थी. लेकिन सुशांत के दुनिया छोड़ जाने की वजह से अब पर्दे पर उन दोनों की जोड़ी कभी नहीं दिखेगी.

  • 8/10

पिछले दिनों सुशांत को याद करते हुए रिया ने पोस्ट में लिखा था- तुमने मुझे प्यार, उसकी ताकत पर विश्वास करना सिखाया. तुमने मुझे सिखाया कि एक साधारण गणित का सवाल कैसे जीवन के अर्थ को समझा सकता है. मैंने तुमसे हर दिन सीखा. मैं कभी भी नहीं समझूंगी की तुम यहां साथ नहीं हो.

  • 9/10


''मैं अब टूटते तारे का इंतजार करूंगी और मांगूंगी कि तुम मेरे पास वापस आ जाओ. आप एक खूबसूरत इंसान थे, जिसे पूरी दुनिया ने देखा. मेरे शब्द हमारे प्यार को व्यक्त करने में असमर्थ हैं. मुझे लगता है कि जब तुम ये कहते थे कि हमारा प्यार इन सब से परे हैं, तो वास्तव में ऐसा ही था.''

Advertisement
  • 10/10

''तुम खुले दिल से हर चीज से प्यार करते थे. और अब तुमने मुझे दिखाया है कि हमारा प्यार वास्तव में अलग था. शांति में रहो सुशी. आपको खोए हुए 30 दिन हो गए सुशी लेकिन प्यार जिंदगीभर करूंगी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement