Advertisement

मनोरंजन

Photos: साथ निभाना साथिया फेम राधा की हुई सगाई, इस दिन होगी शादी

aajtak.in
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • 1/9

साथ निभाना साथिया में राधा के रोल से फेमस हुईं भाविनी पुरोहित बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में एक प्राइवेट रोका सेरेमनी में भाविनी पुरोहित की धवल दवे से इंगेजमेंट हुई है. धवल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंगेजमेंट की फोटो शेयर की थी.

  • 2/9

इंगेजमेंट में भाविनी और धवल दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहने थे. जहां एक ओर भाविनी ने लाइट पिंक लहंगा कैरी किया था वहीं धवल भी लाइट पिंक कुर्ते में नजर आए.

  • 3/9

भाविनी के मंगेतर धवल सोशल मीडिया ब्लॉगर हैं. इसके अलावा वे बिजनेस भी करते हैं. दोनों की शादी की डेट अभी फिक्स नहीं है. हां ये जरूर है कि दोनों नए साल में शादी करेंगे.

Advertisement
  • 4/9

भाविनी ने एक एंटरटेनमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि गुजराती में इस सेरेमनी को सगाई नहीं बल्क‍ि गोर धाना कहते हैं.

  • 5/9

देवोलीना भट्टाचार्जी की को-स्टार भाविनी ने साथ निभाना साथिया सीरियल में नेगेटिव रोल प्ले किया था. इस सीरियल ने उन्हें पहचान दिलाई और आज वे घर-घर में राधा के नाम से मशहूर हैं.

(फोटो- साथ निभाना साथ‍िया फोटो ग्रैब)

  • 6/9

वहीं शादी की बात पर भाविनी ने बताया कि यह लव मैरिज नहीं बल्क‍ि अरेंज मैरिज है. दोनों की मुलाकात भाविनी के पापा ने करवाई थी.

Advertisement
  • 7/9

धीरे-धीरे जब दोनों एक दूसरे को जानने लगे तब बातें शुरू हुई. इसके बाद ही दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.



  • 8/9

पिछले दिनों उन्होंने अपने बर्थडे पर धवल के साथ फोटो शेयर की थी. इस फोटो में दोनों कोजी होते नजर आए. 

  • 9/9

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement