बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के हटने के बाद सैलून पहुंच गई हैं. यहां सोनाली ने अपने बालों की स्त्य्लिंग करवाई जो काफी खूबसूरत लग रहे थे.
बेज कलर के सिंपल और सुंदर ऑउटफिट में सोनाली बेंद्रे को पैपराजी ने स्पॉट किया. यहां उन्होंने कैमरा के लिए पोज भी किया. सोनाली के हाथ में दो बड़े बैग्स भी थे. मास्क के पीछे उनके चेहरे की खुशी छुप नहीं पाई.
बात दें कि इंडिया टुडे से बातचीत में सोनाली बेंद्रे ने बताया था कि वे लॉकडाउन में क्या कर रही हैं. उन्होंने बताया अ कि वे किताबें पढ़ने में और अपने बेटे को समय देने में ज्यादा ध्यान दे इ हैं. साथ ही सोनाली अपनी इम्युनिटी के लिए योग भी कर रही हैं.
सोनाली बेंद्रे कैंसर को मात दे चुकी है. कोरोना वायरस के लॉकडाउन में क्वारनटीन करने से पहले उन्हें कैंसर ट्रीटमेंट के समय क्वारनटीन करना पड़ा था. ये बात उन्होंने इंडिया टुडे से चैट में बताया था. इन दिनों वे फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं.
फोटोज- योगेन शाह