सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने घर-परिवार, दोस्तों समेत पूरा देश हिला कर रख दिया. उनके जाने का दुख सिर्फ उनके परिवार या फैंस को ही नहीं बल्कि उनके डॉगी फज को भी है. फज सुशांत को बहुत प्यारा था.
अब अपने मालिक और दोस्त सुशांत के जाने से फज भी दुखी है. दोनों की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें उनका एक-दूसरे के प्रति लगाव साफ झलकता है.
एक और वीडियो में सुशांत और फज की दोस्ती देखी जा सकती है. वीडियो में दोनों गार्डन में खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरे वीडियो में सुशांत फज को गोद पर बिठाकर उसे प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में सुसाइड कर लिया था. बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. हालांकि सुसाइड स्थल से कोई सुसाइड नोट या कुछ भी नहीं मिला, लेकिन पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
इस मामले में उनके करीबी दोस्तों से पूछताछ जारी है. रिया चक्रवर्ती और सुशांत के पीआर मैनेजर्स के भी बयान लिए गए हैं.
सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया था. जबकि पटना में गंगा नदी में एक्टर की अस्थियां विसर्जित की गईं. इस मौके पर उनका पूरा परिवार साथ था.