बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ बीते काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों बनी हुई हैं. फिटनेस फ्रीक कृष्णा अक्सर ही अपने बॉयफ्रेंड Eban Hyams संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं. ये फोटोज फैन्स के बीच वायरल भी होती हैं.
अब एक बार फिर कृष्णा और Eban Hyams संग अपनी एक क्यूट फोटो शेयर की है. इस फोटो में कृष्णा और Eban साथ खड़े हैं. दोनों की जोड़ी साथ में काफी अच्छी लग रही है. कृष्णा ने ये फोटो शेयर करते हुए हार्ट एमोजी लगाई है.
इससे पहले भी कृष्णा श्रॉफ कई बार Eban Hyams के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर कर चुकी हैं. कुछ समय पहले उन्होंने Eban को किस करते हुए फोटो शेयर किया था. दोनों का रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग हैं. इतना ही नहीं दोनों के रिश्ते को घरवालों की मंजूरी भी मिली हुई है.
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान कृष्णा और Eban Hyams को साथ में देखा गया था. माना जा रहा था कि दोनों एक ही घर में रह रहे हैं. कृष्णा के साथ उनका परिवार भी था.
Eban Hyams संग कृष्णा श्रॉफ की शादी के चर्चे भी होते रहते हैं. ऐसे में दिशा पाटनी के जन्मदिन पर कृष्णा ने दिशा और अपनी मां आयेशा संग एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में जब सवाल किया गया कि कौन सबसे पहले शादी कर सकता है तो सभी ने कृष्णा की तरफ इशारा किया था.
मई में कृष्णा श्रॉफ और Eban Hyams के रिश्ते को एक साल हुआ है. ऐसे में दोनों ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए इसे सेलिब्रेट किया था और फैन्स से बातचीत की थी. Eban ने लाइव में कहा था- ये एक तरह से हमारी पहली एनिवर्सरी है. हम इसे आपके साथ मनाना चाहते थे.
इस लाइव सेशन में एक फैन ने पूछा था कि क्या Eban Hyams और कृष्णा श्रॉफ की शादी को चुकी है. तब Eban ने कहा था कि वे शादी के बारे में सोच रहे हैं. अभी ऐसा कुछ हुआ नहीं है. उन्होंने कहा- अगर हमारी शादी हो गई होती तो हमने रिंग पहनी हुई होती. हम शादी के बारे में जरूर सोच रहे हैं.
बता दें कि कृष्णा और Eban की मुलाकात दोस्तों के जरिए हुई थी. बाद में दोनों की दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. कृष्णा और Eban को एक जैसी चीजें पसंद हैं और फिटनेस से दोनों प्यार करते हैं.
टाइगर श्रॉफ की तरह उनकी बहन कृष्णा को भी वर्कआउट का बहुत शौक है. वह एक एमएमए फाइटर हैं और इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग करते हुए उनकी तमाम तस्वीरें हैं.
फोटोज: इंस्टाग्राम