अनिल कपूर और सुनिता कपूर की बेटी सोनम कपूर 9 जून को बड़े ही धूमधाम से अपना जन्मदिन मना रही हैं.
सोनम कपूर तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. सोनम की छोटी बहन का नाम रिया और भाई हर्षवर्धन हैं.
सोनम की पढ़ाई ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय से हुई, जिसके बाद वह भारत आ गई.
अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर का जन्म 9 जून, 1985 को हुआ था.
अभिनेत्री सोनम कपूर 9 जून, 2012 को 27 साल की हो गई हैं.
सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ टीवी विज्ञापन में भी आ चुकी हैं.
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा.
'सांवरिया' में उनके साथ ही रणबीर कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा.
करण जौहर फिल्म ‘आइ हेट लव स्टोरीज’ में इमरान के साथ सोनम कपूर को ले चुके हैं.
सोनम कपूर इमरान खान के साथ 'आई हेट लव स्टोरी' और अभय देओल के साथ 'आयशा' में काम कर चुकी हैं.
सोनम कपूर की मासूमियत लोगों को खूब भाती है.
सोनम कपूर हर दिल अजीज हैं. फैशन के हर मूड को दिखाने के लिए उनके अलावा और कोई भी बेहतर विकल्प हो ही नहीं सकता.
सोनम कपूर कहती हैं, 'मैं फैशन की दीवानी हूं. कपड़े मेरे लिए कला की तरह हैं.'
सोनम कपूर कहती हैं, 'आप चाहें मुझे रोमांटिक कहें, लेकिन मैं बादलों, तितलियों और प्यारी व खुशहाल चीजों में विश्वास रखती हूं.'
सोनम ने बेबाकी से बताया, 'मेरी बहन बहुत प्रैक्टिकल है. आप कह सकते हैं कि मेरी बहन के पास जवाब हैं और मेरे पास सवाल'.
सोनम ने बताया, 'ईमानदारी से कहूं तो आदमी जैसी कोई चीज नहीं होती. आदमी होते क्या हैं'!
सोनम कपूर कहती हैं, 'अगर मैं अभिनेत्री नहीं होती तो लेखिका होती. मेरे दिमाग में ढेर सारी कहानियां हैं.'
सोनम कपूर ने 'कॉस्मोपोलिटन पत्रिका' से बातचीत में कहा कि पहले कहा जाता था कि एक्टर बेवकूफ होते हैं. लेकिन थैंक गॉड अब नहीं कहा जाता है.
सोनम कपूर कहती हैं, 'मुझे लगता है कि लेडी गागा बहुत ही हॉट हैं.'
सोनम कपूर कहती हैं, 'सीखने में ही हर रोल की सुंदरता है. हर एक रोल से मुझे कला, साहित्य, इतिहास, संगीत और लोगों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है.'
सोनम ने कहा, 'मेरे लिए कॉस्मोपॉलिटन का मतलब है ताकतवर, सेक्सी, स्वतंत्र. स्वतंत्र होना बहुत सेक्सी है.'
करण जौहर की फिल्म में सीरियल किसर इमरान खान के साथ सोनम कपूर की जोड़ी दिखी.
कई लोगों की नजर में सोनम बेहद सुंदर है और वास्तव में सेक्सी है.
सोनम की पढ़ाई ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय से हुई, जिसके बाद वह भारत आ गई.
हिंदी और अंग्रेजी के अलावा सोनम कपूर काफी अच्छी पंजाबी भी बोल लेती हैं.
सोनम कपूर को एक्टिंग से ज्यादा निर्देशन और लिखने का शौक था.
संजय लीला भंसाली ने सोनम कपूर को एक्टिंग के लिए मनाया और वह संवारिया में अभिनेत्री के रूप में उभरीं.
सोनम का कहना है, मैं कुछ ऐसा नहीं करना चाहती हूं, जिससे लोग मुझे भूल जाएं.
सांवरिया और दिल्ली 6 में उनकी एक्टिंग को बेहद सराहा गया.
सोनम कपूर कहती हैं, 'मुझे इंडस्ट्री के किसी शख्स के साथ डेट पर जाने में कोई एताराज नहीं है, बस वो एक्टर नहीं होना चाहिए.'
'दिल्ली-6' में फिल्माए गाने... 'मटककली' के कारण अब सोनम को 'मटककली' या 'मसककली गर्ल' भी बुलाया जाने लगा है.
सोनम सिंधी और पंजाबी भी अच्छे तरीके से बोल सकती हैं.
बाद में सोनम कपूर ने नृत्य में कथक, क्लासिकल म्यूजिक और लैटिन डांस की ट्रेनिंग ली.
सोनम कपूर की फिल्म 'दिल्ली-6' में उनके काम को काफी प्रशंसा मिली थी.