बॉलीवुड इंडस्ट्री में 70 के दौर को गोल्डन एरा कहा जाता है. इस दौर के बेहतरीन एकटर्स में एक हैं विनोद खन्ना. लेकिन विनोद खन्ना ने अपने करियर के पीक पर रहते हुए ही अचानक से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. विनोद ने आध्यात्मिक गुरू ओशो की शरण ले ली थी. अब उन्हीं की राह पर उनके छोटे बेटे साक्षी खन्ना चलते नजर आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो साक्षी ने ओशो इंटरनेशनल ज्वॉइन कर लिया है. बता रहे हैं साक्षी के जीवन से जुड़ी कुछ बातें.
साक्षी खन्ना का जन्म 12 मई, 1991 को हुआ था. वे विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी कविता खन्ना के बेटे हैं. विनोद ने साल 1990 में उद्योगपति सरायू दफ्तरे की बेटी कविता से शादी की थी. साक्षी की एक बहन भी है. उसका नाम श्रद्धा खन्ना है.
दरअसल साल 1975 में विनोद खन्ना ने ओशो की शरण ले ली थी और 80 के दशक की शुरुआत में वे रजनीशपुरम चले गए थे. साल 1985 में जब विनोद खन्ना वापस आए तब उन्होंने पहली पत्नी गीतांजलि से तलाक ले लिया था. इसके बाद विनोद ने कविता से शादी की थी. गीतांजलि से विनोद को दो बेटे हैं अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना. दोनों ही मशहूर एक्टर हैं.
साक्षी खन्ना की बात करें तो वे फिल्म तीन और आधा का हिस्सा रह चुके हैं. फिल्म में फिल्म में जोया हुसैन और जिम सरब लीड रोल में थे. इसके अलावा फिल्म बाजीराव मस्तानी में साक्षी, फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट डायरेक्टर थे.
कुछ साल पहले ये अफवाह उड़ी थी कि साक्षी एक लीड एक्टर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में दस्तक देने जा रहे हैं. मगर ये खबर महज अफवाह बनकर रह गई.
खबरें थीं कि वे निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म से बॉलवुड में एंट्री मारने जा रहे हैं मगर ऐसा नहीं हो पाया. साथ ही इसकी वजह भी सामने नहीं आई.
साक्षी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. मगर वे लाइमलाइट से हमेशा दूरी बना कर रखना ही पसंद करते हैं.
बीच में तो साक्षी खन्ना की पूनम पांडे संग अफेयर की अफवाहें भी उड़ी थीं. दोनों साथ नजर आते थे और साथ में वक्त बिताना पसंद करते थे. हालांकि पूनम और साक्षी दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी टिप्पणी नहीं की.
अब साक्षी को लेकर सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही हैं कि साक्षी ने ओशो इंटरनेशनल में दाखिला लिया है. हालांकि खन्ना परिवार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम