सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. पिछले कई सालों से ये लगातार फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहा है. शो में कार्तिक-नायरा की लव स्टोरी सभी का ध्यान खींचती है और दोनों की केमिस्ट्री पर हर कोई फिदा रहता है.
अब टीवी की दुनिया में तो शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया है. लेकिन अब दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज देने के लिए और अपनी केमिस्ट्री को नए आयाम पर ले जाने के लिए ये जोड़ी एक म्यूजिक वीडियो के साथ आने वाली है.
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने सोशल मीडिया पर अपने नए म्यूजिक वीडियो से जुड़ा एक फोटो फैंस के साथ शेयर किया है. फोटो में शिवांगी, मोहसिन संग रोमांटिक अंदाज में खड़ी हुई हैं और दोनों एक दूसरे के प्यार में रमे नजर आ रहे हैं.
उस खूबसूरत फोटो के साथ शिवांगी ने बता दिया है कि बहुत जल्द उनका म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है. वो लिखती हैं- म्यूजिक वीडियो जल्द रिलीज हो रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए शिवांगी के उत्साह को साफ समझा जा सकता है.
वायरल हो रही इस फोटो में एक तरफ मोहसिन तो ग्रे ब्लेजर में हैंडसम लग रहे हैं, वहीं शिवांगी भी ब्लैक टॉप में खूब जंच रही हैं. फोटो में दोनों की केमिस्ट्री सभी का दिल जीत रही है. सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटो में इस फोटो को तीन लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है.
अब शिवांगी-मोहसिन कौन से गाने की तैयारी कर रहे हैं, गाने की क्या थीम होगी, कौन ये गाना गाने वाला है, ये सारे वो सवाल हैं जिन पर अभी सस्पेंस बरकरार है. लेकिन शिवांगी के सिर्फ इस एक ऐलान से उनके फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. हर कोई इस नई म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
वहीं बात की जाए सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि तो लॉकडाउन के बाद शो नए एपिसोड्स शुरू हो गए हैं. लंबे समय बाद अपने फेवरेट किरदारों को फिर शूटिंग करता देख हर कोई खुश है. कोरोना काल में सीरियल की शूटिंग भी काफी अलग तरीके से होती दिख रही है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में गिना जाता है. 2009 में हिना खान और करण मेहरा से शुरू हुआ ये सफर अब शिवांगी जोशी और मोहसिन खान तक आ पहुंचा है. लेकिन इतने टाइम बाद भी ये शो बेहतरीन टीआरपी जुटाने में सफल रहता है.