
साल 2018 में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर उनके हीरो थे. इस फिल्म को आज रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है. सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक धड़क, एक यंग जोड़ी पार्थवी और माधु की कहानी थी, जो एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन दोनों की जात में फर्क होने से उनके परिवारवाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करते और दोनों को घर छोड़कर भागना पड़ता है.
डायरेक्टर शशांक खैतान की बनाई और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म के चर्चे बहुत हुए थे और सैराट का रीमेक होने की वजह से इस फिल्म को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा था. फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के काम की काफी तारीफ हुई थी. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म से जाह्नवी की मां श्रीदेवी का भी बड़ा कनेक्शन था? श्रीदेवी ने अपनी बेटी जाह्नवी कपूर को ड्रीम डेब्यू दिलाने के लिए पूरा जोर लगा दिया था.
करण जौहर ने पहले जाह्नवी कपूर को अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से टाइगर श्रॉफ के साथ लॉन्च करने का फैसला लिया था. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग में देरी के चलते उन्होंने जाह्नवी को धड़क से लॉन्च किया. जब जाह्नवी को फिल्म धड़क मिली तो श्रीदेवी ने ही इस फिल्म को पहला क्लैप दिया था. हालांकि दुर्भाग्यवश श्रीदेवी अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गईं. श्रीदेवी की मौत के बाद फिल्म धड़क को उन्हें डेडिकेट किया गया था.
फिल्म धड़क को एक साल पूरा होने की खुशी में एक्टर ईशान खट्टर ने बहुत सी बिहाइंड द सीन्स फोटोज और डायरेक्टर शशांक के लिए एक क्यूट नोट शेयर किया है. इसके अलावा करण जौहर ने भी फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. देखिये ये फोटोज और वीडियो यहां -