Advertisement

इस एक्ट्रेस की कार पर शराबियों ने किया हमला, अकेले भिड़ीं, चप्पलों से पीटा

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के लिए होली का दिन काफी भयानक रहा.  उनकी कार पर 10-15 शराबियों ने मिलकर हमला कर दिया. ये घटना मलाड के पास शाम 7 बजे के करीब हुई.

बेटी संग चाहत खन्ना बेटी संग चाहत खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के लिए होली का दिन काफी भयानक रहा. होली उनके लिए बुरा एक्सपीरियंस लेकर आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कार पर 10-15 शराबियों ने मिलकर हमला कर दिया. ये घटना मलाड के पास शाम 7 बजे के करीब हुई. शराबियों ने ड्राइवर को भी मारा और स्क्रीन शील्ड को भी तोड़ दिया.

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, चाहत ने तुरंत पुलिस को फोन किया, क्योंकि उस वक्त उन्हें बचाने के लिए कोई नहीं आया. किसी ने उकी मदद नहीं की. इसके बाद एक्ट्रेस ड्राइवर को बचाने के लिए उन शराबियों से भिड़ पड़ीं. उन्होंने शराबियों को चप्पलों से मारना शुरू कर दिया.

Advertisement

पर्सनल लाइफ की बात करें तो कुछ समयय पहले ही चाहत ने अपनी मां को खो दिया. उनकी मां का निधन हो गया. चाहत ने अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा.

वहीं चाहत ने साल 2018 में पति फरहान मिर्जा से अलग हो गईं. उन्होंने फरहान से तलाक ले लिया. उन्होंने फरहान पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. चाहत की दो बेटियां हैं. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में चाहत ने बताया- वे किस तरह लंबे समय से अपनी शादी से नाखुश थीं. उन्होंने पति से अलग होने का फैसला रातोंरात नहीं लिया है. चाहत ने कहा था कि वे किसी भी कीमत पर अपने पति के साथ नहीं रहना चाहतीं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो चाहत बड़े अच्छे लगते हैं, कुबूल है जैसे शो में काम कर चुकी हैं. वहीं फिल्मों में भी उन्होंने अपना हाथ आजमाया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement