Advertisement

गंगाजल के 16 साल: अजय देवगन ने कहा- आंख खोलने वाली फिल्म

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अजय देवगन को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. अजय ने साल 1991 में फूल और कांटे से डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

गंगाजल में अजय देवगन गंगाजल में अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अजय देवगन को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. अजय ने साल 1991 में फूल और कांटे से डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इतने लंबे करियर में अजय देवगन ने अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है.

Advertisement

अजय देवगन ने प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म गंगाजल में काम किया था. फिल्म को रिलीज हुए 16 साल हो चुके हैं. ऐसे मौके पर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है.

अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर लिखा, ''गंगाजल के 16 साल. एक फिल्म जो करप्शन, कास्ट पॉलिटिक्स और सामाजिक बुराइयों को लेकर आंख खोलने वाली थी. सही समय पर सही चीज के बारे में आवाज उठाई गई.''

गंगाजल में अजय देवगन ने एसएसपी अमित कुमार की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उन्हें एक ऐसे एरिया में ट्रांफसर कर दिया जाता है जहां पर क्राइम रेट बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. वह वहां पर जाकर क्रिमिनल्स का सफाया करते हैं. इस दौरान उन्हें कुछ करप्ट पुलिस ऑफिर और पॉलिटिशयन का सामना करना पड़ता है.

यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी.

Advertisement

बता दें कि इसी साल मई में अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे रिलीज हुई थी. इसमें उनके अलावा तब्बू और रकुल प्रीत ने काम किया था. यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी. इन दिनों अजय देवगन भुज द प्राइड इंडिया की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत पाक युद्ध की दास्तां पर आधारित है. इसमें अजय सेना के जवान विजय कर्णिक का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement