Advertisement

2.0 का नया पोस्टर रिलीज, म्यूजिक लॉन्च के लिए दुबई पहुंचे रजनीकांत

शुक्रवार को रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर 2.0 का म्यूजिक दुबई के बुर्ज पार्क में लॉन्च होगा. लॉन्च के एक दिन पहले गुरुवार को फिल्म के मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज किया है.

2.0 का नया पोस्टर 2.0 का नया पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

शुक्रवार को रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर 2.0 का म्यूजिक दुबई के बुर्ज पार्क में लॉन्च होगा. लॉन्च के एक दिन पहले गुरुवार को फिल्म के मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में रजनीकांत यानी रोबोट चिट्टी ही हैं. वो आराम से बैठे नजर आ रहे हैं.

म्यूजिक लॉन्च के दौरान एआर रहमान लाइव परफॉर्म करेंगे. बुर्ज पार्क में रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैकसन और डायरेक्टर शंकर होंगे.

Advertisement

म्यूजिक लॉन्च पर मेकर्स ने 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पोस्टर में दो लोगों का हाथ देखा जा सकता है, एक तो चिट्टी का ही है और दूसरा एलियन अक्षय कुमार का है. नवंबर में फिल्म का टीजर और दिसंबर में ट्रेलर रिलीज होगा.

एमी जैकसन का First look रिलीज, 400 Cr के बजट में बन रही है 2.0

रजनीकांत गुरुवार को दुबई पहुंच भी गए हैं. एयरपोर्ट पर फैंस उन्हें देखकर क्रेजी हो गए. ट्विटर पर उनके फैन पेज ने वीडियो और तस्वीर शेयर की है, जिसमें फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. रजनीकांत भी अपने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं.

फिल्म को भले ही एनिथ्रियान का सीक्वल बताया जा रहा है, लेकिन इसका प्लॉट एकदम नया है. फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के बीच लड़ाई होगी. दिलचस्प बात यह है कि एसकी शूटिंग 3D में हुई है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें, तो 400 करोड़ के बजट में बनी 2.0 अब तक की सबसे महंगी एशियाई फिल्म होगी. इसमें रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म दुनिया भर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज होनी है. ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ए.आर.रहमान ने फिल्म का संगीत दिया है.

रजनीकांत की 2.0 का मेकिंग वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

फिल्ममेकर इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके प्रमोशन के लिए 100 फुट ऊंचा हॉट एयर बैलून भी तैयार किया गया है. इस पर रजनीकांत और अक्षय कुमार की तस्वीरें बनी हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए ये बैलून दुनिया भर में घूमेगा. इससे पहले जून में ये बैलून लॉस एंजेल्स में भी देखा गया था.

इस फिल्म की शूटिंग डायरेक्टर शंकर ने दो साल पहले शुरू की थी. पहले ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली थी, यह अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement