Advertisement

बिग बॉस फेम अर्शी खान ने 6 महीने में ही छोड़ी राजनीति, बताई ये वजह

इस साल फरवरी में अर्शी ने ऐलान किया था कि वे भारतीय नेशनल कांग्रेस ज्वाइन कर रही हैं. अब 6 महीने बाद अर्शी ने राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है.

अर्शी खान अर्शी खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस से फेमस हुईं अर्शी खान विवादों में रहने के लिए जानी जाती हैं. बिग बॉस में अपनी करामातों और बातों के लिए चर्चा में रहने वाली अर्शी ने शो से बाहर आने के कुछ समय बाद टीवी शोज की दुनिया में कदम रखा था. इस साल फरवरी के महीने में अर्शी ने ऐलान किया था कि वे भारतीय नेशनल कांग्रेस ज्वाइन कर रही हैं और 2019 के जनरल इलेक्शंस में भाग लेंगी. अब पार्टी जॉइन करने के 6 महीने बाद अर्शी ने राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है.

Advertisement

अर्शी ने कांग्रेस पार्टी जॉइन करते वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब अर्शी ने राजनीति छोड़ने का फैसले लिया है और इसका ऐलान उन्होंने ट्विटर पर किया. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए, ''मेरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बढ़ते हुए काम को देखते हुए मेरे लिए राजनीति में योगदान देना बहुत मुश्किल हो गया है. मैं भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देती हूं. मैं पार्टी को मुझमें विश्वास करने और समाज की देखभाल करने का मौका देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मैं एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक की तरह हमेशा इन बातों सपोर्ट करती रहूंगी.''

उन्होंने आगे लिखा, ''मेरी फिल्मों, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो प्रोडक्शन में की गई कमिटमेंट्स के अलावा मेरे इस्तीफा देने का और कोई कारण नहीं है. मैं एक एक्ट्रेस, एंटरटेनर और इंसान के रूप में लोगों के बीच पहचान बनाने का इंतजार कर रही हूं. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया. ढेर सारे प्यार के साथ अर्शी.''

Advertisement

बता दें कि अर्शी खान, बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं. शो में अपनी हरकतों और लड़ाइयों के चलते अर्शी साल 2017 की गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई एंटरटेनर बनी थीं. बिग बॉस 11 में उनकी दोस्ती विकास गुप्ता से हुई थी, जो उनके साथी कंटेस्टेंट थे. शो छोड़ने के बाद अर्शी एक गाने की म्यूजिक वीडियो प्रोड्यूसर बन गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement