Advertisement

Happy Birthday: जानें बर्थ डे गर्ल अनुष्का शर्मा के बारे में 7 खास बातें

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का आज यानी 1 मई को जन्मदिन है. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

दिलकश जैज सिंगर रोजी नोरोनहा से लेकर चुलबुली पंजाबी कुड़ी श्रुति कक्कड़ तक और तानी साहनी जैसी गुमसुम हाउसवाइफ से लेकर बगावती मीरा तक, ये सब हैं अनुष्का शर्मा. अपने छोटे से फिल्मी करियर में अनुष्का शर्मा ने कई तरह के रोल निभाए हैं. ढेर सारे अवॉर्ड अपनी झोली में समेटे और कई विवादों से भी घिरीं.

आज यानी 1 मई को अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है. एक नजर इनकी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातों पर...

Advertisement

1. मॉडलिंग में ब्रेक पाने के लिए अनुष्का को ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़े. वो बस बंगलुरु के एक मॉल में शॉपिंग कर रही थीं. इसी दौरान मशहूर फैशन डिजायनर वेंडल रॉडिक्स की नजर उन पर पड़ी. रॉडिक्स को अनुष्का इतनी जंच गई कि उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में रैंपवॉक का ऑफर दे दिया.

2. अनुष्का मॉडल या एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उनकी तमन्ना एक पत्रकार बनने की थी.

3. अनुष्का शर्मा जब ग्लैमर इंडस्ट्री में करियर बनाने में मशगूल थीं, तब उनका नाम बंगलुरु के एक मॉडल जोहेब युसूफ के साथ जुड़ा. फिर फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के दौरान अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के अफेयर की बात सामने आई. इन दिनों वह इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली को डेट कर रही हैं.

4. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में भारत की हार के लिए अनुष्का शर्मा को 'पनौती' तक कहा गया. तब विराट कोहली ने अपनी लेडी लव का बचाव किया. कोहली ने कहा कि इस घटना के बाद उनका और अनुष्का का रिश्ता और भी मजबूत हो गया है.

Advertisement

5. खबर है कि पिछले साल की तरह इस साल भी विराट कोहली अनुष्का के बर्थडे पर उनके साथ हैं. पिछले साल फिल्म 'NH 10' के सेट पर कोहली ने अनुष्का को बर्थ डे सरप्राइज दिया था.

6. फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनुष्का फिल्म 'NH10' के साथ प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं.

7. अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ. बंगलुरु में पली बढ़ी अनुष्का ने आर्मी स्कूल और माउंट कार्मेल स्कूल से पढ़ाई की. उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement