Advertisement

Happy B'day आमिर खान, सुनिए 7 सुपरहिट गाने

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी की आमिर खान 14 मार्च को अपना 51 वां जन्मदिन मना रहे हैं. आमिर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन के बेटे हैं.

आमिर खान आमिर खान
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी की आमिर खान 14 मार्च को अपना 51 वां जन्मदिन मना रहे हैं. आमिर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन के बेटे हैं. आमिर ने बड़े पर्दे पर कई किरदार निभाए हैं कभी लगान के 'भुवन' तो कभी तारे जमीन पर के 'सर निकुंभ'. आमिर ने अपने हर किरदार को जिया है और इसीलिए उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है.

Advertisement

फिल्म 'यादों की बरात' के चाइल्ड रोल से लेकर लेटेस्ट फिल्म Pk तक आमिर ने हमेशा अपने फैन्स को कुछ अलग दिया है. आमिर को चार बार नेशनल अवाॅर्ड के साथ-साथ पद्म भूषण और पद्म विभूषण सम्मान भी मिला है. आमिर खान की फिल्मों के कुछ बेहतरीन गानों का मजा लीजिएः

फिल्म- कयामत से कयामत तक (ऐ मेरे हमसफर...)

फिल्म- मन (मेरा मन क्यों...)

फिल्म- फना (चांद सिफारिश...)

फिल्म- रंग दे बसंती (रंग दे बसंती...)

फिल्म- 3 इडियट्स (ऑल इज वेल)

फिल्म- धूम 3 (मलंग मलंग...)

फिल्म- Pk (लव इज भेस्ट ऑफ टाइम...)


इनपुटः आरजे आलोक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement