Advertisement

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के 8 साल, भावुक हुए फरहान अख्तर-अभय देओल

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार की जाती है. शानदार कहानी पर बनी फिल्म को रिलीज हुए 8 साल हो गए हैं. डायरेक्टर जोया अख्तर की बनाई और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस फिल्म को हर जनरेशन ने पसंद किया था.

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का एक सीन जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार की जाती है. शानदार कहानी पर बनी फिल्म को रिलीज हुए 8 साल हो गए हैं. डायरेक्टर जोया अख्तर की बनाई और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस फिल्म को हर जनरेशन ने पसंद किया था. ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल स्टारर और कटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म तीन दोस्तों की कहानी थी, जो सालों बाद मिलकर छुट्टियों पर जाते हैं और अपनी जिंदगी के बारे में कुछ नया सीखते हैं.

Advertisement

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ऐसी फिल्मों में से एक है, जिसने एक पूरी पीढ़ी के लोगों की सोच बदल दी थी और देशभर को ट्रेवल गोल्स दिए थे. फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की तारीफ तो हुई ही थी, वहीं एक्ट्रेस कटरीना और कल्कि कोचलिन के काम को भी पसंद किया गया था. फिल्म की रिलीज के 8 साल पूरे होने पर एक्टर फरहान अख्तर और अभय देओल ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखे हैं. इन दोनों ने पुराने दिनों को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए.

अभय देओल ने फिल्म के आखिरी सीन की तस्वीर शेयर कर लिखा, "मुझे इस फिल्म को बनाए 8 साल हो गए हैं. ये वो एक फिल्म है जिसके लिए लोगों ने मुझे आकर कहा, मैंने ये फिल्म देखी और अपनी नौकरी छोड़ दी या मैंने ये फिल्म देखी और अपने पुराने दोस्तों के साथ अपने रिश्ते को ठीक कर लिया. और यहां तक कि मैंने तलाक ले लिया. इस फिल्म ने लोगों को अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा दी, कुछ करने का साहस दिया, अपने आप को अपनी कमियों और अच्छाइयों के साथ अपनाने की शक्ति दी. मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकता. तुम्हारे साथ काम करना मेरा सौभाग्य था जोया अख्तर.

Advertisement

दूसरी तरफ फरहान अख्तर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 8 साल हो गए बैगवती को अपनी जिंदगी में आगे बढ़े हुए. लेकिन लगता है सभी को कभी ना कभी जिंदगी में आगे बढ़ना ही होता है. सभी दोस्तों को प्यार.. तुम लोग जिन्होंने इस फिल्म को मुमकिन बनाया और तुम लोग जिन्होंने बॉक्स ऑफिस से बढ़कर इस फिल्म को सफलता दिलाई. सभी को ढेर सारा प्यार और एक बड़ी सी झप्पी.

बता दें कि फिलहाल ऋतिक रोशन अपनी फिल्म सुपर 30 की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फरहान अख्तर अपनी आने वाली फिल्म तूफान के लिए मेहनत करने में लगे हैं. अभय देओल को आखिरी बार फिल्म चॉपस्टिक्स में देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement