Advertisement

टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप जीती तो 83 की तरह बनेगी एक और फिल्म

रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया के विश्व कप 2019 जीतने पर फिल्म 83 के को-प्रोड्यूसर मधु मंटेना इस जीत पर भी फिल्म बना सकते हैं.

रणवीर सिंह और कपिल देव रणवीर सिंह और कपिल देव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म "83" को लेकर ऑडियंस में पहले से ही काफी बज बना हुआ है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 83 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. नई रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया के विश्व कप 2019 जीतने पर फिल्म 83 के को-प्रोड्यूसर मधु मंटेना इस जीत पर भी फिल्म बना सकते हैं.

Advertisement

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक मधु मंटेना ने बताया, 'हम साल 1983 के विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर फिल्म बना रहे हैं. 83 के बाद अगर इंडिया 2019 में भी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करती है तो हम इस जीत पर भी फिल्म बनाना चाहेंगे.'

फिल्म 83 की प्रोड्क्शन टीम के करीबी सूत्रों ने बताया, '2019 में इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने से पहले ही फिल्म बनाने पर चर्चा शुरू हो गई है. मधु 2019 के वर्ल्ड कप खत्म होने से पहले ही इंडिया की जीत पर फिल्म बनाने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने न्यू प्रोजेक्ट पर बात करनी भी शुरू कर दी है.'

फिल्म 83 के बाद 2019 की जीत पर फिल्म बनने की खबर सुनकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. वर्ल्ड कप 2019 खत्म होने से पहले ही लोगों में इंडिया की जीत को पर्दे पर देखने का बज बनने लगा है.

Advertisement

बता दें कि फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभात हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाते हुए दिखेंगी. फिल्म 83 एक साथ तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को मधु मंटेना ,साजिद नाडियाडवाला और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement