83 Movie poster: रवि शास्त्री के रूप में धारिया करवा का फर्स्ट लुक रिलीज

मिलिए टीम के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी से... फिल्म 83 से रवि शास्त्री की भूमिका में धारिया करवा का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज.

Advertisement
83 new poster relase 83 new poster relase

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

फिल्म 83 के मेकर्स मूवी के सभी कैरेक्टर्स के पहले लुक रिलीज कर रहे हैं.अब इस लीग में धारिया करवा का नाम जुड़ गया है. फिल्म में धारिया रवि शास्त्री की भूमिका निभा रहे है. एक बल्लेबाज के रूप में, शास्त्री अपने ट्रेडमार्क " Chapati shot" के लिए प्रसिद्ध थे. इसे पैड शॉट के रूप में जाना जाता है, जहां वो अपनी क्षमता के अनुसार, आवश्यकता होने पर अपना स्ट्राइक रेट बढ़ा दिया करते थे.

Advertisement

निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा किया है. पोस्टर साझा करते हुए लिखा-"The youngest player who left a mark on everyone with his Chapati shot! 🏏Presenting the next devil, #RaviShastri! 🏆 #ThisIs83”

हाल ही में, 83 के निर्माताओं ने सुनील गावस्कर की भूमिका में ताहिर राज भसीन, के. श्रीकांत की भूमिका में जीवा, मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, यशपाल शर्मा की भूमिका में जतिन सरना का लुक रिलीज किया.

इसी के साथ मेकर्स ने संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल, कीर्ति आज़ाद के रूप में दिनकर शर्मा, रोजर बिन्नी के रूप में निशांत दहिया, मदन लाल की भूमिका में हार्डी संधू, सैयद किरमानी के रूप में साहिल खट्टर, बलविंदर सिंह संधू के रूप में अम्मी विर्क और दिलीप वेंगसरकर के रूप में अदीनाथ एम कोठारे के फर्स्ट लुक पोस्टर्स रिलीज किए हैं.

Advertisement

फिल्म से रणवीर सिंह के फर्स्ट लुक ने दर्शकों के बीच दिलचस्पी बढ़ा दी है. पोस्टर में रणवीर सिंह कपिल देव प्रतिष्ठित नटराज पोज में नजर आए थे. अब मेकर्स फिल्म के सभी लोगो के लुक शेयर कर रहे हैं.

कब रिलीज होगी 83?

फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. 83 मधु मंटेना, साजिद नाडियाडवाला और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित की जा रही है. ये फिल्म क्रिकेट विश्व कप 1983 में हरफनमौला कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर आधारित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement