Advertisement

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'द फ्लाइंग जट्ट' का ट्रेलर रिलीज

'कृष' को टक्कर देने के लिए एक और सुपर हीरो सामने आया है जिसका नाम है टाइगर श्रॉफ, जिनकी फिल्म 'द फ्लाइंग जट्ट' का ट्रेलर रिलीज हुआ है.

टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

सुपरहीरो की जिंदगी आसान नहीं होती और अगर वह सुपरहीरो भारतीय हो तो उसके साथ कुछ और मजेदार किस्से जुड़ना स्वभाविक है, खासकर मां वाला पहलू.

टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म 'द फ्लाइंग जट्ट' में अमृता सिंह उनके मां के किरदार में हैं, और वह अपने सुपरहीरो बेटे को समाज की गंदगी का सफाया करने के लिए खूब प्रेरित भी कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें खूब एक्शन नजर आ रहा है.

Advertisement

टाइगर श्रॉफ सुपरहीरो के तौर पर जमकर एक्शन कर रहे हैं तो साथ ही कह सकते हैं कि 'कृष' को टक्कर दने के लिए एक और देशी सुपरहीरो आ गया है. फिल्म में हॉलीवुड के विलेन नैथन जोन्स भी हैं. फिल्म में टाइगर के साथ जैक्लिन फर्नांडिस इश्क फरमाती नजर आएंगी और फिल्म को रेमो डीसूजा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.

यहां देखें ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement