Advertisement

अमृता प्रीतम की कहानी पिंजर पर पाकिस्तान में TV सीरियल

पाकिस्तान के एक्टर अदनान सिद्धिकी मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम के उपन्यास पिंजर पर एक टीवी सीरियल लेकर आ रहे हैं. इस सीरियल का टाइटल 'घुघी' रखा गया है. ये सीरियल 25 जनवरी को पाकिस्तानी समय के मुताबिक़ शाम 8 बजे से प्रसारित किया जाएगा.

अमृता प्रीतम (फ़ाइल फोटो) अमृता प्रीतम (फ़ाइल फोटो)
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

पाकिस्तान के एक्टर अदनान सिद्धिकी मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम के उपन्यास पिंजर पर एक टीवी सीरियल लेकर आ रहे हैं. इस सीरियल का टाइटल 'घुघी' रखा गया है. ये सीरियल 25 जनवरी को पाकिस्तानी समय के मुताबिक़ शाम 8 बजे से प्रसारित किया जाएगा.

अदनान सिद्धिकी ने कहा, फिल्म पिंजर देखने के बाद उनके दिमाग में इस टीवी सीरियल का ख्याल आया. उन्होंने कहा, ये नावेल एशिया की सम्मानित लेखकों में से एक अमृता प्रीतम द्वारा लिखा गया है. हमने उनकी लिखी कहानी सीरियल के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की है.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा, उम्मीद है कि ये सीरियल पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी लोकप्रीय होगा. अच्छे इरादे से किए गए काम का परिणाम भी अच्छा ही होता है. ये सीरियल हर वृस्पतिवार को भारतीय समय अनुसार 10 बजे इंटरनेट पर अपलोड किया जाएगा.

पद्मावती के बाद भंसाली का अगला प्रोजेक्ट, अमृता प्रीतम के रोल में होंगी दीपिका

अदनान सिद्धिकी के मुताबिक़ कहानी को टीवी सीरीज में पिरोना आसान नहीं था. इंडिया हो या पाकिस्तान हर चीज आजकल टीआरपी पर जाकर रुक जाती है. हमें इस बारे में सोचते हुए इसे और विस्तृत तरीके से दर्शाने की जरूरत है.

जानी-मानी स्क्रीन राइटर अमना मुफ्ती ने सीरियल डायरेक्ट किया है. पिंजर की कहानी बंटवारे के पहले की कहानी है. ये एक महिला के प्रेम संबंध और बंटवारे के बाद उसके संबंधों की बदलती आकृति पर आधारित है.

Advertisement

भंसाली बनाएंगे अभिषेक को गीतकार साहिर, अमृता प्रीतम होंगी दीपिका पादुकोण

पिंजर के ही नाम से इस उपन्यास पर 2004 में एक फिल्म भी बनी थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में मनोज वाजपेयी और उर्मिला मार्तोंडकर थे. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement