Advertisement

अब एक्शन अवतार में दिखेंगे रणबीर, कहा- 'लवरबॉय' बनकर तंग आ गया हूं

रणबीर कपूर ने आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में कई खुलासे किए.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' में उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर अब अगली कुछ फिल्मों में एक्शन किरदार करते दिखेंगे. उनकी अपकमिंग फिल्म शमशेरा और ब्रह्मास्त्र में रणबीर एक्शन रोल करते नजर आएंगे. आज तक के साथ सीधी बात कार्यक्रम में रणबीर  ने बताया कि लवरबॉय किरदार कर करके वह थक चुके हैं. रणबीर ने कहा कि मैं अब कुछ नए तरह के किरदार करना चाहता हूं.

Advertisement

'सीधी बात' में बोले रणबीर- मेरी जिंदगी बोरिंग, मुझ पर बायोपिक नहीं बन सकती

बता दें कि रणबीर कपूर ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई रोमांटिक फिल्में कीं. राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 'संजू' में उनके काम को काफी पसंद किया गया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन में 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रही है. इसी इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि उन्हें तकरीबन 10 साल बाद इस बात का अहसास हुआ कि ऑडियंस से बड़ा कुछ भी नहीं होता है. क्रिटिक्स महज 10 लोग हैं, फाइनल जजमेंट ऑडियंस देती है.

'सीधी बात' में बोले रणबीर कपूर- साल में सिर्फ 100 दिन काम करता हूं

मालूम हो कि फिल्म संजू के लिए रणबीर का तकरीबन 8 महीने तक स्क्रीन टेस्ट हुआ था. उन्होंने बताया कि घंटों तक मेकअप होता था, हेयर और स्किन लगाई जाती थी और हर बार स्क्रीन के सामने आने पर मेकर्स निराश हो जाते थे. कुछ देर बाद यह सारी प्रक्रिया फिर से शुरू की जाती थी. रणबीर ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट थी. उन्हें यह फिल्म ऐसे मौके पर मिली जब वह वाकई ऐसी किसी फिल्म का इंतजार कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement