Advertisement

आमिर खान को BMC से मिली हरी झंडी, अब बनाएंगे ड्रीम होम

आमिर खानफिलहाल ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की वजह से चर्चा में हैं. इस फिल्म में आमिर पहली बार बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करते नजर आएंगे.

आमिर खान आमिर खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

आमिर खान एक ड्रीम प्रोजेक्ट पर लंबे वक्त से काम कर रहे हैं. ये प्रोजेक्ट किसी फिल्म का नहीं उनके अपने घर का है. मुंबई के पाली ह‍िल में बनी मरीना ब‍िल्ड‍िंग में आमिर का एक फ्लैट है.

आमिर इसमें लंबे समय से कई बदलाव करने की सोच रहे थे, उन्हें घर में एक नई सीढ़‍ियां भी बनवानी थीं. इस पूरे बदलाव का काम शुरू भी हुआ, लेकिन बीएमसी ने काम पर रोक लगा दी.

Advertisement

इमरान खान की ताजपोशी में नहीं जाएंगे आमिर, कहा- नहीं मिला आमंत्रण

डीएनए की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, इसके बाद आमिर के आर्क‍िटेक्चर अम‍ित सप्रे ने आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी लेटर बीएमसी को द‍िया, ज‍िसमें ये कहा गया था कि आम‍िर के फ्लैट में होने वाले बदलाव से ब‍िल्ड‍िंग असुरक्षित नहीं होगी. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक इस पूरे मामले पर बीएमसी की तरफ से आमिर को हरी झंडी भी मिल गई है. अब वो अपना ड्रीम होम बना सकते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर फिलहाल "ठग्स ऑफ ह‍िंदुस्तान" के प्रोजेक्ट में बिजी हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन पहली बार अमिर के साथ काम करते नजर आएंगे. प‍िछले द‍िनों आमिर के बेटे आजाद संग हॉलीडे की तस्वीरें वायरल हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement