Advertisement

आकाश अंबानी का प्री-वेडिंग बैश: श्लोका मेहता संग आमिर खान का डांस, Video

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च को होगी. आलीशान वेडिंग का जश्न 3 दिन तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में चलेगा. कपल के प्री-वेडिंग बैश के कई वीडियो सामने आए हैं.

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता (फोटो: इंस्टाग्राम) आकाश अंबानी-श्लोका मेहता (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

स्विटजरलैंड में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का प्री-वेडिंग बैश धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है. जश्न में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स भी मौजूद हैं. फिल्म इंडस्ट्री के नामी स्टार्स के अलावा, इंटरनेशनल पॉप स्टार्स और खेल जगत के सितारे भी आकाश अंबानी की पार्टी में शामिल हैं. सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग पार्टी के कई वीडियो सामने आए हैं. मगर इन सभी में सबसे खास आमिर खान और श्लोका मेहता का डांसिंग वीडियो है.

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में आमिर खान, श्लोका मेहता संग फिल्म गुलाम के पॉपुलर सॉन्ग ''आती क्या खंडाला'' पर डांस कर रहे हैं. दोनों की डांसिंग जुगलबंदी देखकर वहां मौजूद मेहमान चियर अप कर रहे हैं. ये वीडियो काफी मजेदार है. श्लोका, आमिर खान के साथ स्टेप्स मिला रही हैं. एक दूसरे वीडियो में आमिर कहते हैं कि ''मैं इस बार मैं अंबानियों की तरफ नहीं बल्कि मेहता की साइड हूं. मैंने श्लोका को अपने सामने बड़े होते हुए देखा है.''

एक वीडियो में सभी बॉलीवुड सेलेब्स आकाश और श्लोका के साथ दिल धड़कने दो के सॉन्ग ''गल्ला गुड़िया'' पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में नीता अंबानी, करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, मुकेश अंबानी, किरण खेर नजर आ रहे हैं. पार्टी में मुकेश और नीता अंबानी ने भी डांस किया.

Advertisement

पार्टी में इंटरनेशनल पॉप स्टार्स ने समां बांधा. चेनस्मोकर्स, कोल्ड प्ले, कृष मार्टिन ने परफॉर्म किया. बता दें, आकाश-श्लोका के प्री-वेडिंग बैश में मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, जॉन अब्राहम, राजकुमार हिरानी, युवराज सिंह, विद्या बालन, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, जैकलीन फर्नांडिज, हेजल कीच, करण जौहर समेत कई स्टार्स पहुंचे. ये सेलिब्रेशन स्विटजरलैंड के St. Moritz में हो रहा है.

ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश के बाद 9 मार्च को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी होगी. आलीशान वेडिंग का जश्न 3 दिन तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में चलेगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement