Advertisement

आमिर की फिल्म को लेकर अब चीन में हो रहा है दंगल

आमिर खान की 'दंगल' चीन के सबसे ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्थ थी लेकिन चीन के एक मल्टीप्लेक्स चेन ने दंगल को बॉयकॉट कर दिया है.

दंगल दंगल
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि आमिर खान की 'दंगल' चीन के 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, लेकिन इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स चेन वांडा सिनेमाज अपने बहुत से थिएटर्स में फिल्म को नहीं दिखा रहा है. 'दंगल' के कम शोज को देखते हुए चीन के एक सिनेमा राइटर ने लिखा, 'क्या दंगल को वांडा ने बॉयकॉट कर दिया है. वांडा की वेबसाइट के मुताबिक, इस सिनेमा चेन में 1,657 स्क्रीन्स हैं, जो अब बढ़कर 3,000 होने वाले हैं.'

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दंगल' सिर्फ 37 स्क्रीन्स में दिखाई जा रही है, जो पूरे स्क्रीन्स का सिर्फ 1% है. बीजिंग में वांडा थिएटर्स में 'दंगल' के सिर्फ 3 शोज चल रहे हैं और कल से तो वहां एक भी शो नहीं है.

'दंगल' की 'बाहुबली 2' से टक्कर, क्या चटा पाएगी धूल?

आमिर के चीनी फैंस इस बात से नाराज हैं और उन्होंने मल्टीप्लेक्स चेन के खिलाफ निराशा व्यक्त की है.

चीन के सोशल मीडिया पर भी लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, ताइयान में वांडा की वजह से फिल्म की कोई भी स्क्रीनिंग नहीं है. वांडा इतनी छोटी मानसिकता के साथ कैसे आगे बढ़ सकता है.

आमिर खान की फिल्म में कंफर्म हुई उनकी 'बेटी', जून से करेंगे शूटिंग

सोशल मीडिया यूजर ने आगे लिखा, मैं बहुत कंफ्यूज्ड हूं. पता नहीं 'दंगल' हर सिनेमा में क्यों नहीं दिखाया जा रहा. आमिर खान की हर फिल्म बहुत ही अच्छी होती है, पता नहीं इसे क्यों नहीं दिखाया जा रहा.

Advertisement

बॉयकॉट के बाद भी 'दंगल' चीन के सबसे ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म है. इसके पहले आमिर खान की ही 'पीके' लगभग आधे स्क्रीन्स में रिलीज हुई थी और 140 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement