
आमिर खान की 'दंगल' वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. इसी के साथ 'दंगल' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2016 की 30वीं सबसे बड़ी हिट बन गई है.
'दंगल' हाल ही में चीन के 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी और वहां फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. एसएस राजमौली की 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' भी 2000 करोड़ रुपये के करीब है लेकिन उसकी कमाई थोड़ी धीमी पड़ गई और 'दंगल' ने पहले ये आंकड़ा छू लिया.
चीन में 'दंगल' की रिकॉर्डतोड़ कमाई, टॉप लीडर ने कहा- BRICS में दिखाई जाए फिल्म
इसके पहले आमिर खान की 'पीके' ने चीन में 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दिलचस्प बात यह है कि 'दंगल' ने भारत में 387.38 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था.
चीन में रिलीज होने वाली आमिर की पहली फिल्म थी '3 इडियट्स' जिसने वहां बॉलीवुड फिल्मों का मार्केट खोला और ताबड़तोड़ कमाई. फिल्म ने वहां 2.25 मिलियन यानि कि लगभग 15 करोड़ की कमाई की थी.
भारत से ज्यादा चीन में लोगों को आई 'दंगल' पसंद
इसके बाद आई 'धूम 3' जो चीन में कमाने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनी. फिल्म ने '3 इडियट्स' से 40 प्रतिशत ज्यादा कमाया और 3.15 मिलियन की कमाई की.